चढ़ाई वाले पहाड़ी रास्तों पर अचानक कार बंद होकर पीछे आने लगे तो तुरंत करो ये काम, बड़ा हादसा कभी नहीं होगा !

By Divy Auto Desk

Published on:

पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाना कठिन है, ऐसे में आपके पास पहाड़ों पर गाड़ी चलाने की पर्याप्त स्किल हो ये आवश्यक है, कई बार पहाड़ी चढ़ाई वाले रास्तों पर गाड़ी अचानक से बंद हो जाती है और अपने आप ही पीछे की ओर आने लगती है, ऐसी परिस्थिति में पर्याप्त स्किल सेट न होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो जाती है, कई बार तो पीछे आ रहे वाहन में गाड़ी टकरा जाती है और कई बार गाड़ी के खाई में गिरने की भी संभावना रहती है, तो आखिर ऐसी स्थिति में करें क्या, आइए जानते हैं।

चढ़ाई वाले पहाड़ी रास्तों पर अचानक कार बंद होकर पीछे आने लगे तो करें ये काम

अगर आप सामान्य सड़कों पर कार चला रहे हैं तो आपको पता होगा कि उन सड़कों पर गाड़ी को चलाना बेहद आसान होता है, ट्रेफिक रूल्स फॉलो करने होते हैं और इर्द गिर्द गाड़ियों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना होता है लेकिन इसकी तुलना में पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाना मुश्किल होता है क्योंकि वो रास्ते कर्वी होने के साथ-साथ चढ़ाई और ढलान वाले होते हैं, कई बार जब चढ़ाई वाले पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी अचानक से बंद हो जाती है तो ब्रेक मारने पर भी नहीं रुकती है और पीछे जाने लगती है।

ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए और सामान्य ब्रेक्स न लगने की स्तिथि में हैंड ब्रेक को लगाना चाहिए। जिसके लिए सबसे पहले आपको गाड़ी बंद हो जाने की स्तिथि में सबसे पहले उसे चालू करके न्यूट्रल पर कर लेना है, उसके बाद केवल गाड़ी में दिए गए हैंडब्रेक का ही इस्तेमाल करना है और ब्रेक से पैर हटा लेना है।

उसके उपरांत गाड़ी को पहले गियर में डालकर क्लच को धीरे-धीरे छोड़ना है और स्पीड पैंडल को एक्सीलरेट भी करना है। इसी दौरान आपको हैंड ब्रेक को धीरे-धीरे रिलीज करना है और जब गाड़ी आगे की दिशा में चलने लगे तो पूरी तरह से हैंडब्रेक को रिलीज कर देना है। यदि चढ़ाई काफी ज्यादा है तो कार को 1st या 2nd गियर में ही चलाने का प्रयास करें क्योंकि यही सबसे ज्यादा पावरफुल गियर होते हैं हो ऐसी स्थिति में काम आते हैं।

ऐसी स्थिति में इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

अगर आपकी गाड़ी भी पहाड़ी चढ़ाई पर कभी बंद हो जाती है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, सबसे पहले ऐसी स्थिति में गाड़ी को ऊपर दिए हुए प्रोसेस के जरिए कंट्रोल में लाना चाहिए, इस दौरान आपको गाड़ी की हजार्ड लाइट्स को भी ऑन कर लेना चाहिए, जिससे आपके पीछे आने वाहनों को पता लग जाए कि आप आपातकाल की स्थिति में हैं। इसके अलावा आपको रोड साइड असिस्टेंस भी ले लेनी चाहिए। जब एक बार पूरा मामला ठीक हो जाए तो आपको अपनी गाड़ी के फ्यूल लेवल को भी चेक करना चाहिए।

साथ ही फ्यूल इंजेक्टर की भी जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि कई बार गाड़ी के फ्यूल तो पूरा रहता है लेकिन फ्यूल इंजेक्टर खराब हो जाने के कारण या उस पर गंदगी जमा हो जाने के कारण वो उचित मात्रा में फ्यूल नहीं सप्लाई कर रहा होता है। इस कारण से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आपको एक बार इसे भी चेक कर लेना चाहिए।

Leave a Comment