जून के महीने में लॉन्च होंगी ये 4 धांसू बाइक्स, फीचर्स के साथ कीमत भी जानें !

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी जून के महीने में कोई नई बाइक लेने का विचार बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। क्योंकि इसी महीने में कुछ ऐसी बाइक्स लॉन्च होने जा रही हैं जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आज हम आपको उन्हीं बाइक्स के सभी फीचर्स को तो बताएंगे ही साथ ही इनकी औसतन कीमत क्या हो सकती है यह भी बताएंगे।

जून के महीने में लॉन्च होंगी ये 4 धांसू बाइक्स, फीचर्स के साथ कीमत भी जानें !

अगर हम इस लिस्ट की पहली बाइक की बात करें तो वो Hero Karizma XMR 210 होने वाली है,। इस बाइक को कंपनी ने पहली बार वर्ष 2003 में बाजार में उतारा था उसके बाद इस बाइक ने मार्केट में बहुत अच्छा परफार्म किया था जिसके बाद इस बाइक की सेल्स में काफी गिरावट दर्ज की गई।

Hero Karizma XMR 210

लेकिन अब Hero इसे एक बार नए अवतार में लॉन्च करने जा रहा है, और इसके नए अवतार में आने वाले फीचर्स की बात करें तो यह बाइक 210 cc के इंजिन के साथ आने वाली है और जो इसका इंजन है वो 25 PS की पावर तथा 20 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगा।

इस बाइक की औसतन कीमत की बात करें तो वो 1 लाख 75 हजार रुपए हो सकती है इस बाइक की सीधी टक्कर KTM RC 200 बाइक से होने वाली है।

TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर हमारी इस लिस्ट का दूसरा वाहन है, हालांकि है तो यह स्कूटर लेकिन इसको जब इसको पिछले वर्ष तथा इस वर्ष Auto Expo 2023 में शोकेस किया गया था तब से ही ग्राहक इसके लॉन्च होने का इंतेजार कर रहे थे और अब यह जून के महीने में लांच होने वाला है। कंपनी ने अपडेट करते हुए इसमें 4.56 Kwh का बैटरी पैक दिया है साथ ही इसमें आपको अब बढ़ी हुई 145 KM की रेंज भी मिलने वाली है।

tvs iqube electric

लेकिन जिस हिसाब से अब Fame 2 सब्सिडी को सरकार द्वारा कम कर दिया गया है, इस प्रकार से हमारे आंकलन के अनुसार इसकी औसतन कीमत 1 लाख़ 80 हजार रुपए होने वाली है।

हमारे इस लिस्ट में अगली बाइक Hero Passion Plus होने वाली है जिसको कंपनी ने BS 6 नॉर्म्स के मानदंडों को फॉलो न करने के चलते डिस्कोंटिन्यू कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से Hero कंपनी इस बाइक को BS6 नॉर्म्स का पालन करते हुए मार्केट में लाने जा रही है, इस बाइक के एक्सटीरियर में आपको ग्राफिक्स में बदलाव दिखेंगे साथ ही यह 113 cc की बाइक जो 9 hp का पावर प्रोड्यूस करेगा, इस बाइक की सीधी टक्कर Honda Shine 100 cc बाइक से होगी। लॉन्च के बाद इस बाइक की औसतन कीमत 75 हज़ार रुपए हो सकती है।

hero passion

सबसे आखिरी बाइक Bajaj Triumph की Roadster होने वाली है जो Bajaj और Triumph की साझेदारी से बनी एक प्रीमियम बाइक है जो 350-400 cc के इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी और 35-38PS की पावर प्रोड्यूस करेगी, यह बाइक 27 जून को लॉन्च होगी जिसकी औसतन कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपए के बीच में होने वाली है।

bajaj triumph

1 thought on “जून के महीने में लॉन्च होंगी ये 4 धांसू बाइक्स, फीचर्स के साथ कीमत भी जानें !”

Leave a Comment