ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, कॉलेज और ऑफिस में गेड़ी मारने के लिए लड़कों की पहली पसंद

By Divy Auto Desk

Published on:

इन दिनों कौन सा ऐसा नौजवान है जिसका मन स्पोर्ट्स बाइक को देखकर न लुभाता हो। संभवतः हर किसी का, लेकिन जब आप बाइक की कीमतों को सुनते हैं तो आपके कान खड़े हो जाते हैं और स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का मन मार लेते हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको भारत की 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताएंगे जो कॉलेज से ऑफिस जाने वाले लड़कों की पहली पसंद है, कीमत के साथ महत्वपूर्ण फीचर्स की भी संक्षिप्त में चर्चा की गई है।

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, कॉलेज और ऑफिस में गेड़ी मारने के लिए लड़कों की पहली पसंद !

TVS Apache 160 4V

TVS Apache 160 4V

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम TVS Apache 160 4V बाइक का आता है। इस बाइक के अंदर 159.7 cc का दमदार एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 17.55 PS की पावर देता है और 14.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक के अंदर आपको सिंगल ABS का फीचर भी मिल जाता है।

इस बाइक के अंदर डिजिटल डिस्प्ले मिल जाती है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अगर माइलेज की बात करें तो एक स्पोर्ट्स बाइक होने और दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक होने के नाते 45 Kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस बाइक की सबसे बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम कीमत 1,23,770 रुपए है।

Honda XBlade

लिस्ट में अगली स्पोर्ट्स बाइक Honda XBlade है जिसमे 162.71 cc का दमदार इंजन लगा हुआ है और यह बाइक 13.86 PS का पावर देती है और 14.7 NM का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक के भी फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। सिंगल चैनल के ABS फीचर के साथ यह बाइक आती है जिसमे पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले लगी हुई है।

हालांकि एक काफी सामान्य फीचर ब्लूटूथ का आपको इस बाइक के अंदर देखने को नहीं मिलता है। वहीं अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमें भी आपको 45 Kmpl का माइलेज मिल जाता है। इस बाइक के मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो 1,21,313 रुपए है।

TVS Apache 160 2V

TVS Apache 160 2V

इस लिस्ट की तीसरी बाइक है जो हर स्पोर्ट्स बाइक लवर लड़के की पसंद है। इस बाइक के अंदर आपको 159.7 cc धांसू इंजन मिल जाता है जो लगभग 16.04 PS का पावर और लगभग 13 NM का टॉर्क जनरेट करता है। 4V मॉडल से आपको इसमें थोड़ी कम पावर देखने को मिलती है हालांकि इसके फ्रंट में भी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया हुआ है, सिंगल चैनल के ABS फीचर के साथ पूरी बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक को आप अपने स्मार्टफोन के साथ आराम से कनेक्ट कर सकते हैं, बाइक में विभिन्न राइडिंग मोड्स भी देखने को मिल जाते हैं।

वहीं अगर बाइक के माइलेज की बात करें तो आपको 45 Kmpl से 50 Kmpl का माइलेज आराम से मिल जाता है। बाइक की टॉप स्पीड 128 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अगर बाइक की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो 1,19,320 रुपए है।

Hero Xtreme 160R

Hero Xtreme 160R

बाइक भी नही है किसी से कम, इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको काफी वेरिएंट मिल जाते हैं लेकिन इसका बेस वेरिएंट आपको काफी सस्ता पड़ेगा जिसमे 163 cc का दमदार इंजन लगा हुआ है और 15.2 PS का पावर और लगभग 14 NM का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में भी आपको सिंगल चैनल का ABS मिल जाता है और पूरे बाइक में एलईडी लाइटिंग सिस्टम दिया गया है।

इस बाइक के अंदर डिजिटल डिस्प्ले तो मिल ही जाती है साथ ही यह डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ आती है।इस बाइक के अंदर अभी तक हमारे द्वारा बताई गई बाकी बाइक के अपेक्षा ज्यादा माइलेज मिलता है जो आपको रियल लाइफ में लगभग 50 Kmpl तक मिल जाता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 125 Kmph की है। यह बाइक आपको 1,18,886 रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ मिल जाती है।

Yamaha FZ FI

Yamaha FZ FI

हमारे लिस्ट की अंतिम बाइक Yamaha FZ FI है जिसमे फीचर्स तो थोड़े कम मिलते हैं लेकिन इसका शानदार लुक किसी को भी दीवाना करने के लिए काफी है, यह बाइक आपको रोजाना चलाने के लिए भी बेस्ट है। इस बाइक के अंदर 149 cc का इंजन मिल जाता है जो 12.4 PS की पावर और लगभग 13 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको सिंगल चैनल का ABS मिल जाता है लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक का माइलेज भी लगभग 50 Kmpl तक मिल जाता है। अगर बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो वो 118 किलोमीटर प्रति घंटा है।

अगर इस बाइक की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो 1,16,200 रुपए है और यह हमारे लिस्ट की सबसे सस्ती बाइक है।

6 thoughts on “ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, कॉलेज और ऑफिस में गेड़ी मारने के लिए लड़कों की पहली पसंद”

Leave a Comment