सरकार के इस एक फैसले ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार की खटिया खड़ी कर दी, अब कोई नहीं पूछ रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर को !
Published on:
बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारतीय बाजार में काफी तेजी से बढ़ी, एक के बाद एक नए बिक्री आंकड़ों को प्राप्त करने के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों के लिए महीने काफी बढ़िया से निकले और ग्राहकों को भी सरकार से मिलने वाली Fame 2 सब्सिडी के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर कम रुपए खर्च करने पड़े, लेकिन फिर सरकार के Fame 2 सब्सिडी की रकम को कम करने के एकमात्र फैसले ने पूरे इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार की खटिया खड़ी कर दी, और लोगों का भी रुझान अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ से हटता जा रहा है, आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ क्या है पूरा मामला।
जानिए किस प्रकार Fame 2 सब्सिडी का असर पड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिक्री पर
दरअसल, लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर और वाहनों की ओर बढ़े, प्रदूषण कम हो तथा साइलेंट राइड को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर Fame 2 सब्सिडी देने का फैसला लिया था, सरकार का यह कदम काफी सकारात्मक साबित हुआ और एक के बाद एक लोगों तक इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बजट में पहुंचने लगे, यही कारण रहा कि पिछले वर्ष जून-22 में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 44,380 तक पहुंचा, उसके बाद अगस्त-22 में ही यह आंकड़ा 50 हज़ार की रेंज को पार करके 52,225 यूनिट्स तक पहुंच गया, इस वर्ष मार्च के महीने में यह आंकड़ा 86,283 दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों तक पहुंच गया।
इस दौरान इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर सरकार द्वारा 40% की छूट Fame 2 सब्सिडी के जरिए मिल जा रही थी, जिस कारण से इस सेक्टर की ग्रोथ लगातार हो रही थी लेकिन फिर सरकार ने अचानक से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर मिलने वाली Fame 2 सब्सिडी को 40% से कम करके 15% कर दिया। जिसका असर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री पर देखने को मिला, सम्पूर्ण इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों में कुल 56% की गिरावट दर्ज की गई।
Fame 2 सब्सिडी के कम होते ही सबसे पहले हुआ ये काम
जैसे ही सरकार की तरफ से 1 जून से Fame 2 सब्सिडी कम होने का आदेश आया उसी के साथ ही लोगों ने काफी तेजी से मई के महीने में ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदना प्रारंभ कर दिया, नतीजन जो लोग अगले महीने स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे थे उनमें से भी अधिकतर लोगों ने Fame 2 सब्सिडी के घट जाने के भय से मई में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिया जिस कारण से कुल 105,338 दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री मई के महीने में दर्ज की गई। उसके बाद अगले महिने जून में ही यह आंकड़ा काफी कम हो गया और 56% की गिरावट के साथ केवल 45,734 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ही दर्ज की गई।
मई के महीने में Ola, TVS, Ather, Bajaj और Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया और इनकी बिक्री क्रमशः 28,629 यूनिट्स, 20,397 यूनिट्स, 15,407 यूनिट्स, 9,965 यूनिट्स, 2,907 यूनिट्स रही, वहीं जून के महीने में इनकी बिक्री 17,572 यूनिट्स, 7,791 यूनिट्स, 4,540 यूनिट्स, 2,966 यूनिट्स तथा 2,616 यूनिट्स पर आ गई।