नया Swaraj Target 630 हुआ लॉन्च, मस्त कीमत में किसानों को मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स, जानें कीमत और फीचर्स !

By Divy Auto Desk

Published on:

हाल ही में महिंद्रा कंपनी ने अपने नए Swaraj Target के दो मॉडल Swaraj Target 630 और Swaraj Target 625 को शोकेस किया था, इन दोनो ही ट्रैक्टर को लाइटवेट कॉम्पैक्ट कैटेगरी में लॉन्च किया जाना था जिसमे से कंपनी ने Target 630 ट्रैक्टर को लॉन्च कर दिया है। इस ट्रैक्टर के अंदर काफी जबरजस्त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं साथ ही कंपनी ने इस दमदार परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर की कीमत को भी कम रखा है, आज के इस लेख में हम आपको इसी न्यूली लॉन्च Swaraj Target 630 के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे।

नया Swaraj Target 630 हुआ लॉन्च, महेंद्र सिंह धोनी बने ब्रांड एंबेसेडर !

Swaraj Target 630 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है हालांकि इसका दूसरा मॉडल Swaraj Target 625 अभी लॉन्च होना बाकी है, लेकिन इस न्यूली लॉन्च ट्रैक्टर के अंदर ही काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जिसने अधिकार किसानों का मन लुभा लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस ट्रैक्टर का ब्रांड एंबेसडर कंपनी ने महेंद्र सिंह धोनी को चुना है। अक्सर भारतीय क्रिकेटर धोनी भी अपने फार्म हाउस पर Swaraj का ट्रैक्टर चलाते हुए मिल जाते हैं जिनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर पहले से वायरल हैं।

धोनी की खेती की तरफ रुचि और पहले से Swaraj के ट्रैक्टर के प्रति अपनापन को देखते हुए कंपनी ने इन्हें इस नए Swaraj Target 630 ट्रैक्टर का ब्रांड एंबेसेडर चुना है।

नया Swaraj Target 630 ट्रैक्टर देखने में छोटा लेकिन कारनामे कमाल, जानें सभी फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय ट्रैक्टर सेगमेंट में Swaraj ट्रैक्टर का कुल मार्केट शेयर 27-30% है, जिसमे इसका Swaraj Target 630 ट्रैक्टर भी अब शामिल कर दिया गया है, कंपनी ने एक मुख्य उद्देश्य से इसके कद को छोटा और काफी लाइटवेट रखा है जिससे पतले रास्तों और खेत खलियानों में इसे ले जाने में कोई दुविधा न हो, हार्टिकल्चर के लिए यह ट्रैक्टर काफी अच्छा बताया जा रहा है।

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1331 cc का DI powered इंजन मिल जाता है जो 24 hp की पावर तथा 87 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह ट्रैक्टर अपने क्लास में सबसे ज्यादा PTO पावर ऑफर करता है। इस ट्रैक्टर के अंदर 9 फॉरवर्ड और 3 रिजर्व देखने को मिल जाती है। 980 kg की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आप इसमें लगे ट्रैक को 28, 32 या 36 इंच तक भी एडजस्ट कर सकते हैं।

इस ट्रैक्टर के अंदर हर उस छोटे पहलू का ध्यान रखा गया है जिससे इस ट्रैक्टर के चालक को लाभ मिले फिर वो चाहे इसकी आरामदायिकता हो, रात के समय में बढ़िया एलईडी लाइटिंग का सेटअप हो या जरूरी कृषि के उपकरण रखने के लिए प्रयाप्त स्पेस का होना हो।

जानिए नए Swaraj Target 630 ट्रैक्टर की कीमत

अगर हम नए Swaraj Target 630 ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो यह आपको मात्र 5.35 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाएगा। फिलहाल इस ट्रैक्टर को अभी महाराष्ट्र और कर्नाटका इन्हीं दो राज्यों में कंपनी की डीलरशिप में खरीदा जा सकता है।

Leave a Comment