जल्द लॉन्च हो रही है Bajaj-Triumph की साझेदारी से बनी धांसू स्क्रैम्बलर सेगमेंट की बाइक, हार्ले और रॉयल एनफील्ड की हालत खराब, जानें फीचर्स और कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

Bajaj और ब्रिटिश कंपनी Triumph की साझेदारी से बनी स्क्रैंब्लर सेगमेंट की बाइक बहुत जल्द लंदन की बाजार में दस्तक देने जा रही है उसके बाद इसकी लॉन्चिंग भारत में भी होगी, इस खास बाइक में 400 cc का इंजन मिलेगा, इस इंजन डिस्प्लेसमेंट में भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की हैं साथ ही हार्ले भी इस सेगमेंट में शामिल है, कई बार इसको टेस्टिंग के दौरान स्पाई करने के बाद इस बाइक के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है जिनको हम आपके साथ आज के इस लेख में साझा कराएंगे साथ ही इस अपकमिंग Bajaj-Triumph स्क्रैम्बलर बाइक की कीमत भी बताएंगे।

जल्द लॉन्च हो रही है Bajaj-Triumph की साझेदारी से बनी धांसू स्क्रैम्बलर सेगमेंट की बाइक !

Bajaj-Triumph की साझेदारी से बनी धांसू स्क्रैम्बलर सेगमेंट की बाइक के अलावा एक रोडस्टर बाइक भी है जिसका वर्ल्डवाइड शोकेस दोनो कंपनियां 27 जून को करेंगी, उसके बाद 5 जुलाई को सबसे पहले कंपनी जी ये दोनो बाइक्स लंदन बाजार में दस्तक देंगी।

Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

अगर हम Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक में आने वाले फीचर्स को बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 400cc नियो रेट्रो कैटेगरी का इंजन लिक्विड कूलिंग और सिंगल सिलेंडर के साथ मिलेगा जो 35PS से 38PS की पीक पावर तथा 30-40 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल मिलने की संभावना है जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर तथा फ्यूल गाज मिल जाएगा।

पूरी बाइक के अंदर Led लाइटिंग सेटअप किया गया है तथा इसे आकर्षक बनाने के लिए ग्लोसी लुक के साथ क्रोम का भी काफी इस्तेमाल किया गया है जिससे यह और ज्यादा आकर्षक लग सके, फ्रंट में अप्साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाएंगे, Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक के फ्रंट और रियर में ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे, साथ ही इसमें स्लीपर क्लच, राइडिंग मोड्स, एडजस्टेबल लिवर्स जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

जानिए Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक भारत में कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत

जैसा हमने आपको बताया Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक को पहले वर्ल्डवाइड शोकेस करके लंदन में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा उसके बाद दोनो ही कंपनी की अगली टारगेट मार्केट भारत ही होगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्ष के अंत तक Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक भारत में भी लॉन्च हो जायेगी जिसकी सीधी टक्कर इस सेगमेंट में आने वाली KTM, रॉयल एनफील्ड और नई लॉन्च होने वाली Harley Davidson 440 से होगी, हार्ले भी अपनी यह बाइक Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक के शोकेस के 2 दिन बाद वर्ल्ड वाइड डेब्यू करेगा।

वहीं अगर Bajaj-Triumph की स्क्रैंबलर बाइक की अनुमानतः कीमत की बात करें तो वो 2.5 लाख़ से 3 लाख के बीच की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की जा सकती है।

Leave a Comment