Harley Davidson X440 बाइक हुई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें बाइक में आने वाली सभी फीचर्स तथा कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

भारत में क्रूज़र सेगमेंट की बाइक्स का अपना अलग ही बोलबाला है, कई लोग इसी सेगमेंट की बाइक को ज्यादा प्रेफर करते हैं। इसी कड़ी में लोगों की दिलचस्पी देखते हुए हार्ले डेविडसन ने भी अपनी Harley Davidson X440 बाइक को लॉन्च कर दिया है जो 440 cc के दमदार इंजन तथा काफी बढ़िया से फीचर्स की साथ मार्केट में उतरी है, आइए जानते हैं बाइक में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसके सभी वेरिएंट की कीमत।

Harley Davidson X440 बाइक आती है इन दमदार फीचर्स के साथ

Harley Davidson X440 बाइक में 440 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 27.37 PS की पावर तथा 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स तथा ड्यूल चैनल ABS के साथ आती है।इसमें आप एक बार में 13.5 लीटर फ्यूल डालने में सक्षम होंगे। 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इस बाइक को आप सेल्फ से स्टार्ट कर पाएंगे, इसमें किक से स्टार्ट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

इस क्रूज़र बाइक में आपको 3.5 inch का TFT डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिल जाएगा जिसमे ब्लूटूथ, वाईफाई, कॉल और SMS अलर्ट, USB Charging Port, म्यूजिक कंट्रोल, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर के साथ गियर इंडिकेटर, ABS अलर्ट न्यूट्रल पोजीशन इंडीकेटर, HD कनेक्ट सर्विस तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल जायेगी।

वहीं Harley Davidson X440 बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2168 mm, व्हील बेस 1418 mm तथा 170 mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, इसी के साथ बाइक का कर्ब वेट 190.5 kg है।

वहीं इसके लुक पर भी कंपनी ने काफी अच्छा काम कर रखा है, पूरी बाइक के अंदर आपको हैडलैंप से लेकर टेललाइट तक Led लाइटिंग सेटअप मिलता है तथा हैडलैंप में DRLs भी मिल जाता है। इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 43 mm USD डाउनफोर्क सस्पेंशन तथा रियर में गैस फील्ड ट्विन शॉक्स सस्पेंशन मिल जाते हैं। इस बाइक का बेस वेरिएंट स्पोक व्हील्स जबकि दोनो टॉप वेरिएंट Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं।

Harley Davidson X440 बाइक की कीमत

अगर हम Harley Davidson X440 बाइक की लॉन्च के बाद मौजूदा कीमत की चर्चा करें तो बाइकदेखो के अनुसार इस बाइक के Denim वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख़ रुपए है वहीं Vivid वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए है तथा S वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपए है, इसके अलावा आपको अनुमानतः 35-40 हज़ार रुपए RTO चार्जेस और इंश्योरेंस के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं।

Leave a Comment