जानिए Triumph Speed 400 तथा Harley Davidson X440 में से कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर, फीचर्स तथा कीमत जानें !

By Divy Auto Desk

Published on:

हाल ही में क्रूज़र सेगमेंट की दो बाइक मार्केट में लांच हुई हैं, एक और Bajaj की तथा Triumph की साझेदारी से बनी Triumph Speed 400 बाइक ने दस्तक दी है तो वहीं दूसरी ओर हीरो की साझेदारी से बनी हुई Harley Davidson X440 बाइक भी मार्केट में उतर चुकी है, ऐसे में कई लोग इन दोनो ही बाइक्स को लेकर असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिर कौन सी बाइक खरीदी जाए, आइए जानते हैं दोनो ही बाइक्स फीचर्स के मामले में कैसी हैं, साथ ही इनकी क्या कीमत है।

जानिए इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर

अगर हम दोनो ही बाइक्स की इंजन और परफार्मेंस के बात करें तो Triumph Speed 400 बाइक में 398.15 cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिल जाता है जो 40 PS की पावर तथा 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की फ्यूल सप्लाई Fuel Injection से होती है जो 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। वहीं दूसरी ओर Harley Davidson X440 बाइक में 440 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 27.37 PS की पावर तथा 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में भी आपको Fuel Injection फ्यूल सप्लाई के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाता है।

जानिए दोनो बाइक्स में मिलने वाले फीचर्स

अगर हम Harley Davidson X440 बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3.5 इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है जिसमे ब्लूटूथ, Wifi, नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा बाइक में Single Side Exhaust भी दिया गया है।

पूरी बाइक के अंदर एलईडी लाइटिंग सेटअप, DRLs और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिल जाती हैं जो इसके लुक को और ज्यादा बेहतर बना देती है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 43 mm का USD सस्पेंशन तथा रियर में गैस फील्ड ट्विन शोक सस्पेंशन मिलता है।

वहीं Triumph Speed 400 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, यानी इस मामले में यह बाइक Harley Davidson X440 बाइक से पीछे रह जाती है, साथ ही इसके फ्रंट में 43 mm का अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन मिलता है और रियर में गैस मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है। हालांकि यह बाइक भी एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ ही आती है।

जानिए Triumph Speed 400 तथा Harley Davidson X440 बाइक की कीमत

अगर हम दोनो ही बाइक्स की कीमत की बात करें तो बाईकदेखो के अनुसार Triumph Speed 400 बाइक की औसतन एक्स शोरूम कीमत 2.90 लाख रुपए है वहीं Harley Davidson X440 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपए से शुरू होकर 2.69 लाख रुपए तक जाती है।

1 thought on “जानिए Triumph Speed 400 तथा Harley Davidson X440 में से कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर, फीचर्स तथा कीमत जानें !”

Leave a Comment