जानिए TVS Ronin बाइक को खरीदने के सभी फायदे और नुकसान खुद ग्राहक की जुबानी, बाइक के फीचर्स और कीमत भी जानें !

By Divy Auto Desk

Published on:

यूं तो भारत में क्रूज़र सेगमेंट की बहुत सारी बाइक्स हैं, लेकिन कुछ लोगों को TVS Ronin बाइक इतनी ज्यादा पसंद आती है कि वो बुलेट को भी भूल जाते हैं और बस इसी बाइक के दीवाने बन जाते हैं, इसका शानदार आकर्षक लुक देखकर आपसे अजनबी भी एक बार के लिए बाइक का मॉडल पूछ लेता है, हालांकि केवल लुक में ही नहीं परफॉर्मेंस और पावर के मामले में भी इस बाइक ने झंडे गाड़ रखे हैं, आइए जानते हैं क्या कहना है इसके ओनर का लगभग 1 वर्ष तक इस बाइक को चलाने के बाद, साथ ही हम आपको TVS Ronin बाइक में आने वाले फीचर्स और कीमत भी बताएंगे।

जानिए TVS Ronin बाइक को खरीदने के सभी फायदे और नुकसान खुद ग्राहक की जुबानी, फीचर्स के साथ !

हमारे ही एक पाठक ने TVS Ronin बाइक को लगभग एक वर्ष पूर्व खरीदा था और तब से अभी तक के अपने अनुभव को और सभी फायदे और नुकसान को जोंस बाइक से जुड़े हुए हैं, साझा किया है। सबसे पहले ग्राहक ने बताया कि वह शोरूम में TVS Apache 4V बाइक लेने गए थे लेकिन उनको TVS Ronin बाइक का लुक ऐसा भाया कि उन्होंने अपना पूरा प्लान ही चेंज कर दिया और इस बाइक को खरीद लिया, जिसका उन्हें आगे भी फायदा देखने को मिला अकसर लोग उनसे रास्ते में इस बाइक की डिटेल भी पूछते रहते हैं, इस बाइक का ओवरऑल लुक, DRLs, डिजाइन और Led लाइटिंग सेटअप इतने बढ़िया से किया गया है कि कोई भी इसे देखता है तो उसे पहली नजर में यह बाइक पसंद आ जाती है।

ग्राहक ने इसकी परफॉर्मेंस की भी काफी बढ़िया बताया, इसका इनिशियल पिकअप और ओवरऑल परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है, इसके लिए इसमें 225.9 cc का सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक के साथ SOHC इंजन दिया गया है जो 20.4 PS की पावर तथा 19.93 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 0-100 Kmph की स्पीड महज 14.59 सेकंड में पकड़ लेती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 kmph है।

साथ ही इसमें आने वाले ब्रेकिंग सिस्टम की भी कस्टमर ने काफी तारीफ की और इसे सेफ बताया भला ऐसा हो भी क्यों न इसीलिए बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के अलावा ड्यूल चैनल ABS का भी फीचर मिल जाता है। इसके अलावा बाइक में आने वाली सिंगल फ्लैट सीट एक और फायदेमंद चीज है उन लोगों के लिए जिन्हें आकर्षक लुक तो चाहिए साथ ही एक ऐसी बाइक चाहिए जिस पर परिवार का कोई भी बड़ा बुजुर्ग आसानी से बैठ सके।

वहीं उन्होंने TVS Ronin बाइक के कुछ नुकसान भी बताए जैसे इसके सस्पेंशन का थोड़ा सा हार्ड होना, इसके अलावा कई बार इसमें से राइडिंग के दौरान आवाज भी आती है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बाइक के फ्रंट में 41 mm USD फॉर्क सस्पेंशन तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं, इसके अलावा पाठक ने TVS Service Center की सर्विसिंग में थोड़ी कमी बताई कि उतना तेजी से काम नहीं हो पाता है, उन्होंने TVS की सर्विसिंग को 10 में से 8 अंक दिए।

नई TVS Ronin बाइक आती है इस कीमत में

अगर आप नई TVS Ronin बाइक खरीदने जाते हैं तो इसका बेस वेरिएंट आपको 1.49 लाख रुपए, वहीं सिंगल चैनल ABS के साथ आने वाला दूसरा वेरिएंट 1.56 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत तथा इसका सबसे टॉप वेरिएंट जो ट्रिपल टोन और ड्यूल चैनल ABS के साथ आता है 1,68,750 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिलता है। वहीं आपको RTO चार्जेस तथा इसके इंश्योरेंस के पैसे अलग से देने होते हैं।

7 thoughts on “जानिए TVS Ronin बाइक को खरीदने के सभी फायदे और नुकसान खुद ग्राहक की जुबानी, बाइक के फीचर्स और कीमत भी जानें !”

Leave a Comment