मानसून के मौसम में bs6 इंजन वाले जरूर अपनाएं ये 5 टिप्स वरना रास्ते में बंद पड़ जाएंगे स्कूटर और बाइक

By Divy Auto Desk

Published on:

इस समय भारत में मानसून का मौसम चल रहा है और जगह जगह पर बाढ़ जैसी संभावना भी नजर आ रही है ऐसे में अगर कहीं आपके पास bs6 फ्यूल इंजन वाला फेस वन और फेस टू वाले बाइक या स्कूटर है तो इन पांच बातों का जरूर ध्यान रखें वरना आपकी बाइक स्कूटर कभी भी बंद या शार्ट सर्किट हो सकता है तो चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन सी 5 बातों का ख्याल रखना जरूरी है bs6 फ्यूल इंजेक्टेड फेस वन और फेस टू वाले वाले स्कूटर और बाइक में।

bs6 वाले बाइक स्कूटर का नीचे भाग का जरूर रखें ध्यान

bs6 वाले बाइक की स्कूटर के नीचे वाले भाग में बहुत सारे सेंसर लगे होते हैं जैसे कि साइड स्टैंड सेंसर ऑक्सीजन सेंसर, इंजन टेंपरेचर सेंसर अलग-अलग स्कूटर और बाइक के हिसाब से और भी सेंसर होते हैं

इन सेंसर पर डायरेक्ट बारिश का पानी गिरता है तो उससे कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन दिक्कत जब होती है जब बाइक या स्कूटर आधा से भी ज्यादा डूब जाते हैं और अगर हम उस समय अपने बाइक या स्कूटर को चलाते हैं तो इन सभी सेंसर का खराब होने का चांस बहुत अधिक बढ़ जाता है और काफी केस में खराब हो जाते हैं इन सभी से बचने का एक ही तरीका है कि आप अपने स्कूटर को इतने गहरे पानी में ले जाने से बचें।

अगर बॉडी पार्ट्स ढीले हैं तो हो जाएं सावधान

हमारे बाइक्स में ईसीयू लगा होता है जिसे कि हम बाइक का दिमाग भी कहते हैं लेकिन दिक्कत जब हो जाती है जब हम अपनी बाइक का मेंटेनेंस अच्छे से नहीं रखते हैं तो उनके जो पार्ट्स होते हैं वह ढीली हो जाते हैं और अगर कहीं बारिश के मौसम में इन पार्ट्स के द्वारा अगर पानी चला जाता है तो आपके ईसीयू खराब होने का खतरा बढ़ जाता है तो मानसून के मौसम में अपने बाइक के सभी पार्ट्स को जरूर अच्छे से टाइट करवा ले।

अपने स्कूटर के वायरिंग का बहुत अच्छे से रखें ध्यान

बारिश के मौसम में बाइक स्कूटर में बहुत ज्यादा शॉर्ट सर्किट के मामले सामने आते हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण होता है वायरिंग का सही से ना होना यानी कि अगर कहीं आपके स्कूटर में कहीं पर भी वायरिंग कटा फटा हो तो उसे जरूर ध्यान से मैकेनिक के पास जाकर चेक करवा कर ठीक करवा ले वरना आपके बाइक स्कूटर का भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

बैटरी का जरूर रखें ख्याल वरना रास्ते में बंद पड़ सकता है बाइक या स्कूटर

मानसून के मौसम में अधिकतर बार देखा गया है कि बाइक स्कूटर रास्ते में बंद पड़ जाते हैं इसका सबसे बड़ा कारण होता है बैटरी का क्योंकि काफी लोग मानसून के मौसम में या फिर किसी भी मौसम में बैटरी का ध्यान नहीं रखते हैं उससे होता यह है कि जितने भी इंपॉर्टेंट सेंसर होते हैं उनको इलेक्ट्रिक की सप्लाई अच्छे से नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से आप का स्कूटर बाइक के फंक्शन सही से काम नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से भी कई बार बाइक स्कूटर बंद पड़ जाते हैं तो अपने बैटरी का ख्याल जरूर रखें।

बाइक या स्कूटर के ECU में आए अपडेट को अपडेट जरूर कराएं

बाइक,स्कूटर काफी ऐसे होते हैं जिनमें कि हर 3 महीने में इश्यू में अपडेट आते रहते हैं अगर कहीं आप इसे अपडेट नहीं करवाते हो तो इनको जितने भी फंक्शंस रहते हैं वह सही से अपना काम नहीं करते हैं जिसकी वजह से आपकी जो परफॉर्मेंस भी है काफी कम देखने को मिलती है अगर कहीं आप से ठीक करवा लेते हो तो ऐसे मानसून के समय में आपको अच्छे से इनके सारे फंक्शन काम करेंगे।