जानिए क्यों है Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather, TVS iQube, Bajaj Chetak और Simple One से सस्ता, ये है बड़ी वजह !

By Divy Auto Desk

Published on:

भारत में आज के समय में बहत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो दमदार फीचर्स के साथ तो आते ही हैं साथ ही ग्राहक को एक अच्छी रेंज भी ऑफर करते हैं, लेकिन कुछ वजहों के कारण उनकी कीमत बहुत ज्यादा है जिसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर जाता है, अभी हाल ही में Fame 2 सब्सिडी में बदलाव के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें और ज्यादा बढ़ी हैं।

लेकिन इसी बीच एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है, जी हां हम बात कर रहें है Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो आपके लिए आज भी Ather, TVS iQube, Bajaj Chetak और Simple One से बेहतर ऑप्शन बना हुआ है, इसकी कीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी न होने की कुछ मुख्य वजहों और इसकी मौजूदा ऑन रोड कीमत की आज हम बात करेंगे।

जानिए क्यों है Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather, TVS iQube, Bajaj Chetak और Simple One से सस्ता, ये है बड़ी वजह !

मानो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर कभी भी अपनी टॉप पोजिशन को खोना नहीं चाहता है यही कारण है कि Fame 2 सब्सिडी के घट जाने के बाद जहां दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 25 से 35 हजार का उछाल आया वहीं Ola ने अपनी फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत को ही कम कर दिया जिससे Fame 2 सब्सिडी के घट जाने के कारण इसका सीधा असर कस्टमर की जेब पर न पड़े। इस कारण से Ola S1 और Ola S1 Pro की कीमतों में केवल 15 हजार की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई वहीं Ola के नए Ola S1 Air में सिर्फ़ 10 हजार रुपए हो बढ़ाए गए जो इस प्राइस रेंज में एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

अगर हम बाकी स्कूटर की कीमत ज्यादा होने की कुछ प्रमुख वजहों को देखें तो एक ही सबसे बड़ी वजह नजर आती है वो है मार्केटिंग खर्च, जी हां.. अगर आप हाल ही में हुए IPL मैच की ओर एक नजर डालें तो लगभग हर मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने एक टीम को स्पॉन्सर किया था जिसके लिए भारी भरकम पैसे भी दिए गए थे। Ather कंपनी ने Gujarat Titans टीम को स्पॉन्सर किया था और स्कूटर की कीमत आसमान छू रही है।

वहीं दूसरी ओर Ampere ने RCB को स्पॉन्सर किया था और इसके स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ही 1,54,772 रुपए है, साथ ही Hero Vida ने लखनऊ सुपर जिएंट्स को स्पॉन्सर किया था तो कुल मिलाकर ये जो मार्केटिंग का खर्च होता है सीधा इसका असर ग्राहक की जेब पर पड़ता है जिस कारण से मार्केट में अभी अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे हैं।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्कूटर इस प्रकार से मिल जाता है ! सस्ता, जानें कीमत

वहीं दूसरी तरफ Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको काफी सस्ता Fame 2 सब्सिडी के घट जाने के बाद भी मिल जाता है, इसका सबसे प्रमुख कारण है कि कंपनी मार्केटिंग में बिलकुल भी खर्च नहीं करती है, इस स्कूटर की मार्केटिंग खुद ग्राहक ही कर देते हैं। इसके अलावा कंपनी डीलरशिप में भी किसी को इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं देती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधा कंपनी या एक्सपीरियंस सेंटर से आपके घर पहुंचाया जाता है।

अगर हम Ola के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की बात करें तो आपको Ola S1 Air 1 लाख 10 हजार में, Ola S1 लगभग 1 लाख 30 हजार तथा Ola S1 Pro 1 लाख 40 हजार रूपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है।

2 thoughts on “जानिए क्यों है Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather, TVS iQube, Bajaj Chetak और Simple One से सस्ता, ये है बड़ी वजह !”

Leave a Comment