नई Hero Passion Pro बाइक हुई बंद, बाइक में आने वाले फीचर्स और कीमत के साथ जानिए इसके बंद होने का कारण !

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी जून के महीने में Hero Passion Pro बाइक खरीदने का प्लान बना रहे थे तो आपके लिए एक काफी दुखद खबर है कि इस बाइक को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है, हालांकि बाइक का 2023 वाला मॉडल मार्केट में उतार दिया गया था फिर आखिर वो कौन से कारण थे जिससे कंपनी को ऐसा कदम उठाना पड़ा, आज हम आपको इसी की जानकारी देंगे साथ ही इस बाइक में आने वाले फीचर्स और कीमत को भी बताएंगे और आप अभी भी इसे किस प्रकार से खरीद सकते हैं यह भी बताएंगे।

नई Hero Passion Pro बाइक हुई बंद, जानिए कारण

अगर अभी आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे तो यह पाएंगे कि Hero Passion Pro बाइक को वेबसाइट से हटा दिया गया है, बाइक को डिस्कंटीन्यू करने की जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी थी लेकिन वेबसाइट से इसको हटा देना साफ तौर पर इसी बात का संकेत है कि अब कंपनी नई Hero Passion Pro बाइक को आगे कंटिन्यू करने के मूड में नहीं है।

जैसा आपको पता है इस बाइक को पहले से और ज्यादा आकर्षक बना कर OBD-2 फेस में इसे लॉन्च किया गया था जहां सरकार के E20 फ्यूल और BS6 नॉर्म्स का भी भली भांति पालन किया गया था, इसके अट्रैक्टिव लुक को देखकर शुरुआत में इस बाइक को कई लोगों ने खरीदा भी लेकिन अब इस बाइक की सेल्स का काफी बुरा हाल है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें April के महीने में Hero Passion Pro और Xtec को मिलाकर कंपनी की कुल सेल मात्र 3620 यूनिट्स की हुई है। अब खराब सेल्स के कारण कंपनी ने इसे डिस्कोंटिन्यू करने का फैसला लिया है।

जानिए नई Hero Passion Pro को अभी भी कैसे खरीद सकते हैं, अब Hero Passion Plus होगी लॉन्च

अब कंपनी आगे चलकर इस बाइक को कंटिन्यू नहीं करेगी लेकिन फिलहाल के लिए यदि आप Hero Passion Pro को चाहने वाले हैं तो आप इसे नजदीकी शोरूम पर चेक कर सकते हैं क्योंकि अभी जितनी यूनिट्स मार्केट में उपलब्ध हैं उनका बिकना बाकी है उनकी बिक्री पर कंपनी ने अभी कोई पाबंदी नहीं लगाई है।

अगर कंपनी के आगे के प्लान की बात करें तो Hero कंपनी बहुत जल्द अपनी Hero Passion Plus बाइक को E20 फ्यूल और सभी सरकारी नॉर्म्स को फॉलो करते हुए एक बार फिर से पुराने लुक में लॉन्च करेगी, ग्राहक भी इस अपकमिंग बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नई Hero Passion Pro बाइक में मिल रहे थे ये फीचर्स और मिल रही थी इस कीमत में

अगर हम नई Hero Passion Pro बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 113.2 cc का 4 stroke वाला एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 9.15 PS की पावर तथा 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसके फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स Integrated Braking System के साथ आते हैं, इसके अलावा इसमें डिजिटल कंसोल मिल जाता है जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीट और ओडोमीटर जैसे फीचर्स के साथ Bluetooth Connectivity भी मिल जाती है। यह बाइक ट्यूबेल्स टायर्स और Alloy Wheels के साथ आती है। समय रहते अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको नजदीकी शोरूम पर अभी यह बाइक मिल जायेगी।

वहीं Hero Passion Pro बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह दिल्ली में 89,755 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 74,678 रुपए है तथा बाकी पैसे रजिस्ट्रेशन चार्जेस और बीमा के लगते हैं जो आपके शहर में थोड़े भिन्न भी हो सकते हैं।

5 thoughts on “नई Hero Passion Pro बाइक हुई बंद, बाइक में आने वाले फीचर्स और कीमत के साथ जानिए इसके बंद होने का कारण !”

Leave a Comment